बांदा में बधाई पूजन की रस्म से एक दिन पहले दूल्हे और रिश्ते के साले की बुधवार शाम स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। खुशियों वाले घर में दो मौतों की खबर ने कोहराम मचा दिया। कमासिन पुलिस ने बाइक में टक्कर मारने वाले ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मौके से कोई हेलमेट नहीं मिला। दूल्हे के परिजनों का कहना है कि 25 हजार रुपये की नगदी, दो तोले सोने की चेन और तीन अंगूठियां गायब हैं। चित्रकूट के राजापुर क्षेत्र के बरद्वारा गांव निवासी जगदीश उर्फ दीपू (26) पुत्र नत्थू प्रसाद गुप्ता की शादी 30 जनवरी को कमासिन निवासी छोटेलाल गुप्ता की बेटी संध्या से हुई थी।